दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में 2 नवंबर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इस समन को खारिज करते हुए ED को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने ED की तरफ से भेजे गए इस समन को गैर कानूनी और अस्पष्टता जताते हुए वापस लेने की बात कही थी। सोमवार को इस मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत ख़ारिज होने के साथ ही ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा, मगर केजरीवाल ने इन्कार कर दिया। इस साल इस मामले में केजरीवाल को ये दूसरी बार बुलाया गया हैं, इससे पहले केजरीवाल से अप्रैल में लगभग नौ घंटे पूछताछ की जा चुकी हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के नेताओं- मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में फरवरी में गिरफ़्तार किया गया था । मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल की सज़ा काट रहे हैं। लेकिन मामला अभी रुका नहीं है, एक एक कर के ED आम आदमी पार्टी के नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाती रहती हैं।
पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म कर देना चाहती है। और वह केंद्रीय ताकत को दिखाते हुए राजनैतिक षड्यंत्रों के अंदर हर विपक्षी पार्टी पर ED का गलत उपयोग कर रही हैं। राघव चड्ढा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार की ईडी के ज़रिए निशाना बनाने की कड़ी में अरविंद केजरीवाल अकेले नहीं हैं, कुछ राज्यों में जिन नेताओं को वोट मिलता है या बड़े नेताओं को ED के माध्यम से निशाना बनाकर भाजपा खुद अकेले राजनीति की रेस में दौड़ना चाहती हैं। इसके साथ आतिशी ने समन के बाद कहा था कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए आम आदमी के एक एक नेता को जेल भेजा जा रहा हैं। अगर दो नवंबर की बुलाई ED की पूछताछ में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो जाते है तो इसका क्या मतलब होगा बोलते हुए आतिशी ने केंद्र सरकार और ED जैसी एजेंसियों की मनमर्ज़ी की बात भी की थी। वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल चुनाव की तैयारी में लगे हुए है उन्होंने 2 नवंबर को मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के सिलसिले में सिंगरौली में हुई प्रवचन यात्रा में कहा था ये लोग जो धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। मैं उन्हे कहना चाहता हूं “केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोग लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? ” उनके इस प्रवचन को सुनकर ऐसा लगा मानो वह इशारा दे रहे की वह किसी से नही डरते और हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार हैं।