दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सबसे पहले शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया, फिर राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अब पंजाब में स्तिथ अमरगढ़ के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को कथित धन घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आप विधायक पर यह कथित आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्ज़ी स्टॉक और बही खातों में हेर फेर करके 40.92 करोड़ का घोटाला किया है।
कई बार भेजा गया था समन
आपको बता दे विधायक को ईडी ने उस वक़्त हिरासत में लिया जिस वक़्त वह मलेरकोटला की एक जनसभा की बैठक में थे। गज्जण माजरा को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार विधायक को समन भेजा है जो उनके द्वारा नज़रअंदाज़ कर दिया गया।
विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा मई 2022 में सीबीआई द्वारा 40 करोड़ से ज़्यादा रुपयों को बैंक से धन घोटाले में उनके पुश्तैनी घर के साथ -साथ तीन और जगहों पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शिकायत पर छापा मारा गया। इसी प्रकार पिछले साल सितम्बर में विधायक के घर में 14 घंटे की मेहनत मुशक्कत के बाद उनके घर से फ़ोन और 32 लाख कैश बरामद हुए थे, जिसे ईडी ने ज़ब्त कर अपने हवाले कर लिया था। विधायक को इसीलिए भी निशाने पर लिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने कहा था कि वो विधायक के रूप में मिल रहे वेतन से मात्र एक रुपया लेंगे और उन्होंने शपथ पत्र भी दिया था जिसकी काफी चर्चा रही।