LOADING

Type to search

पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर हंगामा, यात्रियों ने रेलवे विभाग की हरकत पर दिखाया आक्रोश

Crime

पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर हंगामा, यात्रियों ने रेलवे विभाग की हरकत पर दिखाया आक्रोश

Share
Sirhind railway

बिहार के लोग छठ पूजा को सभी त्यौहारों में सर्वश्रेष्ठ त्यौहार मानते है। देखा जाए तो छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बाक़ी है, ऐसे में उनका अपने घर समय रहते पहुँचना ज़रूरी है। पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात 9 बजे बिहार जाने वाली रेलगाड़ी पर यात्रियों ने पथराव कर दिया। यह हंगामा स्पेशल रेल के रद्द होने की वजह से बड़े पैमाने में रेल यात्रियों ने रेल ट्रैक और स्टेशन पर किया।

ऐसे में सरहिंद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि उन्होंने छठ पूजा के लिए स्पेशल रेल सरहिंद से सहरसा चलाने का एलान किया था। जिसके लिए अलग-अलग राज्यों जैसे हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से टिकट बुक कराई थी। मंगलवार को दिन में यह ट्रैन चलनी थी लेकिन वक़्त बीत जाने के बाद यात्रियों को दिलासा दिया गया कि यह रात में चलेगी लेकिन अफ़सोस देर रात इसे रद्द कर दिया गया। इसी कारणवश लोगों में गुस्सा बढ़ा और उन्होंने यह कदम उठाया।

छठ पूजा में वक़्त पर नहीं पहुँच पाने के कारण यात्रियों में आक्रोश

थाना सरहिंद के प्रभारी गुरदर्शन सिंह का कहना हैं कि फ़ौरन स्तिथि को नियंत्रित कर लिया गया। यात्रियों से बातचीत करने पर पता चला कि उन्होंने काफ़ी दिन पहले टिकट बुक कराई थी लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा कहा गया कि ट्रैन आएगी और आख़िरी वक़्त में रद्द कर रद्द कर दी गयी। अगर हम अपने घरों पर नहीं पहुंचे तो व्रत कैसे रखेंगे, जबकि परिवार उनका इंतज़ार कर रहें हैं। उन्होंने काफ़ी महंगे दामों पर टिकट लिए थे इसके बावजूद रेल विभाग की ओर से उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गई। अब रेल अधिकारी का कहना है कि उनका टिकट बुधवार को जाने वाली ट्रैन में मान्य हैं।

Also read: I’m Gaza ,This is my story, listen to me, Save me from being destroyed…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *