वन्देभारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी पर रविवार रात कुछ अनजान लोगों ने पत्थर से वार कर नुकसान किया। ओड़िशा के ढेंकनाल -अंगुल रेल खंड में मेरामंडी -बुधपंक स्टेशनों के दरमियान राउरकेला – पुरी वन्देभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाज़ी की घटना हुई। कहा जा रहा हैं कि रेलगाड़ी की संख्या -20835 हैं।
वैसे इस घटना में किसी भी व्यक्ति के जख़्मी होने की ख़बर नहीं आई हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि एग्जीक्यूटिव श्रेणी की खिड़की बुरी तरह से टूट गई है, जिस कारण पुरी में रेल करीब 15 मिनट की देरी से पहुँची। इस घटना की सारी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आर पीएफ ) को दें दी गई हैं। अधिकारी का कहना हैं कि सुरक्षा शाखा ने इस मामलें को बहुत ही ज़्यादा गंभीरता से लिया हैं।
इस मामलें को रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस को सतर्कता के साथ रहना पड़ेगा। इस मामलें को अंजाम तक पहुँचने वाले आरोपियों के खिलाफ भी सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ईसीओआर की सुरक्षा शाखा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों का पता लगा रही हैं। अंत में रेलवे अधिकारी का कहना हैं कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के लोग जो विशेषतौर पर रेल पटरियों के समीप रहते हैं, उन्हें रेलगाड़ियों पर पत्थर और कोई भी तत्व न फ़ेंकने के लिए कई जागरूक अभियान चलाए हैं। आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं हैं, ऐसी कई घटना वन्देभारत एक्सप्रेस रेलवे के साथ देश के कई अलग अलग हिस्सों में घटित हो चुकी हैं।