राहुल गांधी की पनौती वाली टिप्पणी पर विवाद छिड़ा हैं.इस मामले को लेके टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी से भी कुछ सवाल किए गए है लेकिन शमी ने इन सवालों पे रिएक्ट करते हुए खुद ही दूरी बना ली है. उन्होंने क्रिकेट को लेकर किए गए सारे सवालों का खुलकर जवाब दिया है
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद राजनितिक तौर पर चर्चा किया जा रहा है. बताया जा रहा है के तीन दिन पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप हारने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसना शुरू कर दिया था और उन्हें पनौती बताया था यह एक बड़ी टिप्पणी है. अब इस मामले इंडिया टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी का बयान सामने आया है शमी ने कहा यह विवाद भरे सवाल हमारी समझ से बिल्कुल बाहर है |
बेसिक चीजों पे ध्यान देना चाहिए दो महिने जिस चीज पे हमने मेहनत की उस पर हमें ध्यान देना चाहिए और पॉलीटिक्स एजेंटों को तो बीच में लाना ही नहीं चाहिए मुझे यह सब बिल्कुल समझ में नहीं आता है।
अपको बता दे के शमी ने ऐसा क्यों बोला दरअसल, से यह सवाल पूछा गया था के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप हारने पे बिना नरेन्द्र मोदी जी का नाम लिए बड़ी टिप्पणी कर दी. राहुल ने कहा स्टेडियम में एक पनौती बैठे थे इस वजह से इंडिया वर्ल्ड कप मैच हार गया. राहुल को लेकर शमी से कुछ सवाल किए गए जिसपर शमी ने रिएक्ट किया.
पीएम से मुलाकात और बातचीत के बारे में शमी ने बताते हुए कहा के जब हम मैच हार चुके थे हम बिल्कुल टूट गए थे इस बीच जब हमारे प्रधानमंत्री हमे आके समझाते हैं हमे प्रोत्साहित करते है तो हमे एक अलग खुशी और कॉन्फिडेंस मिलता है. देश का सबसे बड़ा जिम्मेदार आदमी जब आपके साथ खड़ा होता है तो तो हमे बहुत ज्यादा स्पोर्ट मिलता है और मेरे हिसाब से यह बहुत बड़ी बात है के देश के प्रधानमंत्री ने हमारे हौसले को और बढ़ाया है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं।