वर्तमान में लगातार अपराध बढ़ रहें हैं।गुरुवार को भी ऐसा ही अपराध सामने आया है जिसके अंतर्गत जबरदस्ती व्यक्ति के घर में घुसकर गोलियों की बौछार की गई और 50 लाख रुपए को लेकर दो नाबालिग़ फरार हो गए। यह चोरी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर गौरव त्यागी के घर का मामला हैं। दिल्ली पुलिस को गौरव त्यागी ने लिखित एफआईआर दर्ज़ कराई जिसमें उन्होंने शिकायत लिखी की पिछले महीने की तारीख 30 नवम्बर 2023 को यह चोरी हुई थी।
Also read: JN.1 VARIANT RISE: NAVIGATING NEXT CHAPTER OF THE GLOBAL COVID-19 PANDEMIC
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया की एक बाइक पर दो लड़के सवार थे, जिन्होंने अपना चेहरा हेलमेट के साथ साथ कपडे से भी ढक रखा था और घर पर दो गोलिया भी चलाई। यह सब भयावह माज़रा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गौरव त्यागी द्वारा लिखित एफआईआर दर्ज़ कराने पर वज़ीराबाद पुलिस ने गुरुवार को दीपक पहल उर्फ़ बॉक्सर को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की तीन दिनों की हिरासत में तीस हज़ारी अदालत के द्वारा आदेश देने पर ले लिया हैं।
दीपक पर आरोप हैं कि उसने दो नाबालिग़ के साथ मिलकर पैसे की मांग की हैं। तीस हज़ारी अदालत ने 24 दिसंबर 2023 को दीपक को आईओ द्वारा अदालत में पेश करने को कहा हैं और साथ में ही 24 घंटो के भीतर ही मेडिकल जाँच कराने को कहा हैं। दिल्ली पुलिस ने तीन दिन का वक़्त माँगा हैं कि इस साजिश में यदि कोई और भी शामिल हैं तो उससे हिरासत में ले सके।
यह वही दीपक उर्फ़ बॉक्सर हैं जिसपर दिल्ली में माकोका के साथ साथ कई मामले चल रहें हैं और साथ ही साथ मैक्सीको देश से भी निकाल दिया गया हैं।इस मामले में गौरव त्यागी का कहना हैं की उन्हें अभी भी मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
Also read: JAMMU AND KASHMIR HOSTS TRAGIC TERROR ATTACK–INDIAN ARMY HEROES SLAINED