वर्तमान में लगातार कई अपराधों ने जन्म ले लिया है। अपराध होने का कोई वक्त नहीं होता है।कभी कहीं कोई बड़ी चोरी होती है तो कहीं झगड़ा और कहीं किसी को मारने की सुपारी ली जाती है। लेकिन आज की खबर बर्मी सुपारी पर आधारित है।उत्तर पूर्वी राज्य असम के एक कछार जिले से बुधवार को पुलिस ने बर्मी सुपारी को ज़ब्त किया।पुलिस का कहना है कि इस घटना में उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पिछले महीने भी कछार जिले में असम-मिजोरम सीमा से लगभग बीस हज़ार किलोग्राम के वजन में बर्मी सुपारी को ज़ब्त करने का दावा किया था।अभी तीनों गिरफ्तार लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने उन तीनों लोगों को गिरफ्तार तब किया जब वह लोग अवैध बर्मी सुपारी को गाड़ी के एक छोटे से रहस्यमयी कक्ष के अंदर छुपा कर ले जा रहे थे, तभी पुलिस को वाहन में कुछ अजीब लगा जिस वजह से तलाशी लेने के बाद कक्ष में से हज़ार किलो अवैध बर्मी सुपारी मिली।
दूसरी तरफ, कछार जिले की पुलिस ने 10 बस्ते जो बर्मी सुपारी से भरे हुए थे उसे वहुत पास के गुमरा बाज़ार से एक दुकान के सामने से लावारिस हालत में मिला।