उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिनमे 10 सीटो पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके कारण चुनाव में सरगर्मियां तेज़ होती नज़र आ रही हैं। चुनाव मे बसपा और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के बीच इन 10 सीटो को लेकर मुकाबला जोरो शोरो से हो रहा हैं। अब उपचुनाव होने के दरमियान मायावती ने यूपी की दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके साथ – साथ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान मे उतारा हैं।
यूपी के इन उपचुनाव की 10 सीटो पर आजाद समाज पार्टी ने गाजियाबाद सदर सीट से चौधरी सतपाल, मुज़फ्फरनगर की मीरापुर सीट से जाहिद हसन और मिर्जापुर की मझवां सीट से धीरज मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके आलावा पार्टी ने यह भी कहा है कि वे जल्द ही बची 7 सीटो पर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर देंगे।
यूपी के उप चुनाव के लिए मायावती ने एक खेला बड़ा दाव
बसपा की अध्यक्ष मायावाती ने इस बार उप चुनाव मे एक बढ़ा दाव खेला हैं। जिसके लिए उन्होंने मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी को और मीरापुर से चंद्रशेखर आजाद के करीबी शाह नजर को प्रत्याशी चुना। बसपा में जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं और वह पहले चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से जुड़े रहे हैं।
उपचुनाव की तारीख का नहीं हुआ एलान
हाल फिलहाल चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर 10 उपचुनाव होने की तारीख नहीं बताई हैं, लेकिन सियासी दलों ने इसकी तैयारी पहले से कर ली हैं। वही विधानसभा चुनाव होने के पश्चात उपचुनाव के लिए जो 10 सीट खाली थी उन में से पांच सीटे सपा के पास थी जिनमे सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदर है।वही दूसरी ओर फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं। इसके आलावा मीरापुर की एक सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी।