तकरीबन दो महीनों की जद्दोजहद के बाद अब ICC मेन्स वनडे विश्व कप अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज मुबंई केऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।
एक तरफ भारत जहाँ इस विश्वकप में अपने सभी लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में उतर रहा है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के विश्व कप का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 140 करोड़ भारतीय का सपना और ना जाने कितनी ही उम्मीदों को लिए आज भारतीय खिलाड़ी जब मैदान में उतरेंगे तब पूरी दुनिया की नजरें उन पर होंगी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम पर निश्चित रूप से इस मैच का अतिरिक्त दवाब होगा क्योंकि भारत अपनी सरजमीं पर खेल रहा है।अगर हम ICC टूर्नामेंटों के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 10 सालों के भीतर 8 बार ऐसे मौके आए हैं जब भारत प्लेआफ में जाकर हार गया।
यानि पिछले 10 साल से भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी ICC ट्राॅफी को जीतने में नाकाम रही है। वहीं अगर भारत के न्यूजीलैंड के सामने आंकड़ों की बात करें तो अबतक दोनों ही टीमें 3 बार ICC टूर्नामेंट के प्लेआफ में आमने-सामने हुईं हैं। जहाँ तीनों ही बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। बेशक इतिहास भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में दिखाई नहीं पड़ता पर इस टीम में इतिहास पलटने की काबिलियत है।
सभी की निगाहें टीम के दिग्गजों पर रहेंगी जिनमें रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे सूरमा शामिल हैं।मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 शुरू होगा। जिसका सीधा प्रसारण आप TV पर स्टार स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स तथा डिजिटली HOTSTAR पर देख सकते हैं।
Also read: Destined Harmony: A Tale of Love, Longing, and Reunion