DDA Flats: दिल्ली डेवलेपमेंट ऑथोरिटी ने सस्ता घर स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए हैं। इस स्कीम में 34117 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। जिसमें से 39881 फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया हैं। DDA की कुल तीन स्कीम में ये फ्लैट बेचे जाएंगे। फ्लैट की बुकिंग 10 सितंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक ये स्कीम ओपन रहेगी। स्कीम में ऑफर किए जा रहे सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव हैं।
इस स्कीम में बनाए जा रहे कुल 34177 फ्लैट्स की कीमत 11.90 लाख से 25.6 लाख रुपए तक हैं। इसमें रोहिणी में कुल 726 फ्लैट्स हैं, जो LIG हैं। जिसमें से सस्ता घर नरेला में मिलेगा। हालांकि,फ्लैट्स कैटेगरी को तीन स्कीम में बांटा गया हैं।
‘पहले आओ, पहले पाओ’ स्कीम
सभी फ्लैट्स के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ स्कीम में फ्लैट्स बेचे जाएंगे। DDA ने फ्लैट्स कैटेगरी को तीन स्कीम में बांटा हैं। पहली सस्ता घर, दूसरी मध्यम वर्गीय और तीसरी DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 हैं।
कहा –कहा मिल सकते हैं फ्लैट्स?
सिरसपुर , लोकनायकपुरम, रामगढ़, नरेला और रोहिणी शामिल हैं।जिसकी पूरी सूची ज़ी बिजनेस द्वारा इस लिस्ट में मिल जाएंगी।
मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024
DDA की ‘मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024’ के अंतर्गत कुल 5,531 फ्लैट्स बेचे जाएंगे। इसमें जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS फ्लैट्स हैं। जिनकी कीमत 29 लाख रुपए हैं। जसोला में 89 HIG फ्लैट्स बिक्री के लिए रखे गए हैं, जो 2.08 करोड़ से लेकर 2.18 करोड़ रुपए की कीमत तक हैं।
DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024
DDA की सबसे प्रीमियम हाउसिंग स्कीम द्वारका हाउसिंग स्कीम हैं। इसमें कुल 173 प्रीमियम फ्लैट्स बनाए गए हैं। इसमें द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में MIG, HIG और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स बेचे जाएंगे। इन सभी फ्लैट्स का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा। फ्लैट की शुरुआत कीमत 1.28 करोड़ रुपए, और अधिकतम कीमत 5.19 करोड़ रुपए हैं।
क्या रहेगा बुकिंग अमाउंट
रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए हैं। EWS फ्लैट्स की बुकिंग कीमत 50 हजार रुपए, LIG के लिए 1 लाख रुपए, MIG के लिए 4 लाख रुपए और HIG के लिए 10 लाख रुपए जमा करने होंगे। 10 सितंबर से फ्लैट की बुकिंग शुरू होगी।रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट नॉन रिफंडेबल हैं। अगर बुकिंग अमाउंट के बाद आपका फ्लैट खरीदने का मन बदल गया तो आपको बुकिंग अमाउंट वापस नहीं होगा।
ऑनलाइन कर सकते हैं योजना में आवेदन
डीडीए की इस हाउसिंग में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको पूरी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।
योजना में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज भी जरूरी होंगे।इनमें पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट, सरकारी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड की जरूरत हैं। रेजिडेंस प्रूफ के लिए बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए इनकम प्रूफ, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पासबुक (सेल्फ अटेस्टेड) और शपथ पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
Follow Haqiqi New on LinkedIn to be updated with the latest news