वायनाड : 2 जुलाई को प्रदेश में हुए भूस्खलन के कारण परिस्थिति कुछ इस तरह बिगड़ी है जिन्हें क़ाबू कर पाना मुश्किल है। वहीं वनद में हुए लैंडस्लाइड में अभी तक काफी जाने जा चुकी हैं जिनकी अंदाज़ा लगा पाना बड़ा ही मुश्किल नज़र आ रहा हैं। इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया है कि वायनाड हादसे में मरने वालों की संख्या 216 हो गई हैं। अभी भी 200 से ज़्यादा लोग लापता हैं।
शनिवार को मलयालम अभिनेता मोहनलाल भी हालत का जायजा लेने वायनाड पहुंचे, वह टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर हैं। वायनाड में हुए भूस्खलन के हालात का जायजा लेते हुए वर्दी में भी दिखाई दिए।
राहत कार्य में लाई जा रही है तेज़ी
इस हादसे में मरने वाले लोगों का शव बरामद किया जा रहा हैं। इसके साथ-साथ पीड़ितों को बचाने व उनका रेस्क्यू करने का काम भी जारी हैं। इसी बीच पीड़ितों के लिए 93 रिलीफ़ कैंप भी बनाए गए हैं, जिसमें अभी 10 हज़ार से अधिक लोगों ने शरण ले रखी हैं। वहीं 67 शव ऐसे भी हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई हैं, सेना अभी भी बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य चला रही हैं।
पीड़ितों से मिलने आए अभिनेता मोहनलाल
वायनाड में हुए इस लैंडस्लाइड में शनिवार यानी आज हालात का जाएज़ा ले रहें मलयालम अभिनेता मोहनलाल ने पीड़ितों से मुलाकात की, इस दौरान मोहनलाल सेना की वर्दी में दिखाई दिए। आपको बता दें कि वे टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर हैं। मोहनलाल पहले मेप्पडी स्थित राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से बात की उसके बाद वह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लिए निकल गए।