दिल्ली: इस वक्त दिल्ली सरकारी कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ग्रुप –बी और ग्रुप –सी के लिए बोनस का ऐलान किया है। समूह ‘बी’ के सभी गैर राजपत्रित कर्मियों एवं समूह ‘सी’ के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की हैं।
80,000 कर्मचारियों को 56 करोड़ रुपए आवंटित
डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने समूह बी और समूह सी के 80,000 कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। साथ ही दिवाली बोनस का ऐलान करते हुए दिल्ली के सरकारी कर्मचारीयों की तारीफ करते हुए कहा दिल्ली के सरकारी कर्मचारी सिर्फ कर्मचारी नही बल्कि मेरा परिवार हैं, मुझे इनपे गर्व हैं।
खुशियों का महीना बनाना चाहते केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का कहना हैं वह ये त्योहारों भरा महीना कर्मचारियों के लिए डबल खुशियों का महीना बनाना चाहते हैं। दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, पब्लिक सर्विसेज और भी बहुत सारे काम किए है उसमे सबसे बड़ा योगदान और मेहनत दिल्ली सरकार के कर्मचारीयों की बदौलत मुमकिन हुआ है, दिल्ली को सपनो का शहर और दिल्ली को और बेहतर बनाने मे दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों ने बहुत मेहनत की हैं। उनका कहना हैं की उन्होंने ने दिल्ली के सरकारी कर्मचारीयों की जिंदगी को बेहतर बनाने का सोचा है और वह ऐसा करके रहेंगे।