दिल्ली : दिल्ली NCR में प्रदूषण की वजह से जहां लोग परेशान हैं, वही खबर मिली है की, दिल्ली-NCR को अगले तीन दिनों तक इस आफत से राहत नहीं मिलने वाली हैं। 5 से 7 नवंबर तक प्रदूषण की स्थिति खराब होने की आशंका हैं। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब से गंभीर की स्थिति में रहेगा। पिछले तीन दिन से राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग प्रदूषण की वजह से सांस नहीं ले पा रहे हैं।
लोगों का घर से बाहर निकलना एक बड़ी परेशानी हो गया है। आंखों में जलन, छीकें और गले में खराश जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। प्रदूषण के चलते दिल्ली प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया गया हैं। हालांकि 6-12 वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन उनको विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं।इस बारे में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी हैं।
700 के पार पहुंचा प्रदूषण का AQI
अगर बात करे दिल्ली प्रदूषण के डेटा की तो इसका AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) जहांगीरपुरी में 800 और ग्रेटर नोएडा में 700 के पार पहुंच चुका हैं। द्वारका सेक्टर 8 में 486, ओखला फैज टू में 484 और दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI का लगभग यही स्तर देखने को मिला हैं। आज 5 नवंबर को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर राजधानी दिल्ली में AQI 453 दर्ज किया गया था।
प्रदूषण के चलते कई चीजों पर लगा प्रतिबंध
दिल्ली, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में गैर ज़रूरी गतिविधियों , BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल गाडियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। लोगो से अनुरोध है वह कार छोड़कर मेट्रो का इस्तेमाल करे। धूल दबाने और प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। इतनी तेज़ी से प्रदूषण बड़ने का कारण बताए तो इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक CAQM ( कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने बताया है की पराली जलाने में बढ़ोतरी और दिल्ली में पॉलिंटेंट को ले जाने वाली उत्तरी पश्चिमी हवाएं इसका मुख्य कारण हैं। हालांकि दिल्ली सरकार अब तेज़ी से इस प्रदूषण को रोकने के लिए अलग – अलग योजनाएं बना रही हैं।